Last Updated: Tuesday, October 23, 2012, 13:18

श्रीनगर: कश्मीर के बडगाम जिले में सेना द्वारा की गयी गोलीबारी की जांच के आदेश दिये गये हैं। सेना के जवानों द्वारा कल आतंकवादी समझकर दूसरी सैनिक टुकड़ी पर गोलाबारी कर दी गयी थी, जिसमें दो जवानों की मौत हो गयी थी ।
सेना के प्रवक्ता जे एस बरार ने कहा कि घटना की जांच के आदेश दिये गये हैं। आतंकवादियों की घुसपैठ की सूचना पर 53 राष्ट्रीय राइफल के जवानों ने यहां से बीस किलोमीटर दूर बडगाम में चदूरा क्षेत्र के छत्तरगाम चौक पर वाहन जांच चौकी लगायी थी। उधर 35 राष्ट्रीय राइफल के जवान भी एक वाहन में गश्त पर थे। उन्होंने जांच चौकी में अपना वाहन नहीं रोका, जिससे उनके आतंकवादी होने का संदेह होने पर सैनिकों ने गोलीबारी शुरू कर दी।
इस गोलीबारी में 25 राष्ट्रीय राइफल का जवान गुलाम रसूल शेख और नायक सेतिअन ताओ तथा क्षेत्रीय सेना का वाहन चालक अब्दुल रउफ घायल हो गये। घायलों को तुरंत सेना मुख्यालय के 92 बेस अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान शेख और रउफ ने दम तोड़ दिया। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, October 23, 2012, 09:21