गहलोत ने नागर का इस्तीफा राज्यपाल को भेजा

गहलोत ने नागर का इस्तीफा राज्यपाल को भेजा

गहलोत ने नागर का इस्तीफा राज्यपाल को भेजाजयपुर : राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दुष्कर्म के आरोप में अपने पद से त्यागपत्र देने वाले डेयरी एवं ग्रामाद्योग राज्य मंत्री बाबू लाल नागर का इस्तीफा राज्यपाल को भेज दिया है।

गहलोत ने शुक्रवार को यहां एक कार्यक्रम के बाद संवाददाताओं को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि उन्होंने अपनी सिफारिश के साथ बाबू लाल नागर का इस्तीफा राज्यपाल को भेज दिया है।

गौरतलब है कि सोडाला पुलिस की ओर से अदालत के आदेश पर राज्य के डेयरी एवं ग्रामाद्योग राज्य मंत्री बाबू लाल नागर के खिलाफ एक महिला के साथ छेड़छाड़ और दुष्कर्म का मामला दर्ज कर जांच शुरू होने पर नागर ने कल अपना इस्तीफा मुख्यमंत्री को भेजा था। (एजेंसी)

First Published: Friday, September 20, 2013, 13:50

comments powered by Disqus