Last Updated: Sunday, January 22, 2012, 03:51

ज़ी न्यूज ब्यूरो/एजेंसी जयपुर: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जानेमाने लेखक सलमान रुश्दी के आरोप को सिरे से खारिज कर दिया है। उन्होंने सलमान रुश्दी के उस बयान को गलत ठहराया है जिसमें रश्दी ने राजस्थान पुलिस पर सम्मेलन से बाहर रखने के लिए साजिश करने का आरोप लगाया है।
गहलोत ने संवाददाताओं से कहा, यह सही नहीं है। सरकार ने उनकी सुरक्षा के सभी इंतजाम किए थे, क्योंकि यह हमारा कर्तव्य था। यदि हमें केंद्र सरकार से किसी खास व्यक्ति के जीवन पर खतरे के बारे में कोई परामर्श प्राप्त होता है तो हमें उसकी सुरक्षा के इंतजाम करने होते हैं। गहलोत ने कहा कि रुश्दी भारतीय मूल के हैं और देश में आने के लिए उन्हें वीजा की आवश्यकता नहीं है।
गहलोत ने कहा, लेकिन यदि किसी खास समूह के लोगों में नाराजगी के कारण उनकी जान को कोई खतरा है और ऐसा लगता है कि उससे कानून-व्यवस्था पर असर पड़ सकता है, तो हमें उसपर विचार करना पड़ता है, क्योंकि यह एक प्रसिद्ध आयोजन है।
प्रतिबंधित पुस्तक 'द सैटनिक वर्सेस' के लेखक रुश्दी ने रविवार को ट्विटर पर लिखा, "मैंने पता लगाया है, और मेरा मानना है कि मुझसे झूठ बोला गया। मैं नाराज हूं और बहुत गुस्से में हूं।
राजस्थान पुलिस ने रुश्दी के उस आरोप पर टिप्पणी करने से इंकार कर दिया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि यह कहानी राजस्थान पुलिस ने गढ़ी कि रुश्दी की हत्या करने के लिए मुम्बई अंडरवर्ल्ड के भाड़े के हत्यारों को सुपारी दी गई है। पुलिस सूत्रों ने कहा है कि रुश्दी को खतरे के बारे में उसे खुफिया जानकारी मिली थी।
'द सैटनिक वर्सेस' देश में प्रतिबंधित है और कुछ मुस्लिम संगठनों ने साहित्योत्सव में रुश्दी के शिरकत करने का विरोध किया था।
First Published: Tuesday, January 24, 2012, 10:27