गहलोत सरकार का फरमान: आरएसएस शिविर पर रखो नजर

गहलोत सरकार का फरमान: आरएसएस शिविर पर रखो नजर

गहलोत सरकार का फरमान: आरएसएस शिविर पर रखो नजरज़ी न्यूज ब्यूरो

जयपुर: राजस्थान सरकार ने सरकारी कर्मचारियों को राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ से दूरी बनाने का फरमान जारी किया है। राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के कहने पर सरकार ने आरएसएस से दूरी बनाए रखने के लिए सर्कुलर जारी किया है।

इस सर्कुलर के मुताबिक सरकार का कोई भी कर्मचारी आरएसएस के शिविर में शामिल नहीं हो सकता है। सर्कुलर में चेतावनी दी गई है कि अगर कोई भी व्यक्ति आरएसएस के शिविर या कार्यक्रम में शिरकत करता पाया गया तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। सर्कुलर के जरिए सरकारी कर्मचारियों को सख्त चेतावनी दी गई है कि आरएसएस के शिविर में बिल्कुल भी शामिल नहीं हो अन्यथा उनके खिलाफ कार्रवाई की जा सकती है।

सरकार ने इस मसले पर जिला कलेक्टरों को भी यह हिदायत दी है कि वह इस बात पर नजर रखें कि कोई भी सरकारी कर्मचारी आरएसएस के शिविर में शामिल नहीं हो। गौरतलब है कि 28 और 29 सितंबर को राजस्थान की राजधानी जयपुर में आरएसएस का शिविर आयोजित होना है।


First Published: Wednesday, September 26, 2012, 11:10

comments powered by Disqus