Last Updated: Wednesday, November 21, 2012, 17:16
पटना: लोकजनशक्ति पार्टी सुप्रीमों रामविलास पासवान ने कहा कि 26/11 मुंबई विस्फोट का आरोपी कसाब राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के हत्यारे नाथुराम गोडसे से कम थोडे ही था।
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी द्वारा कसाब की दया याचिका को ठुकराए जाने को लेकर पूछे गए एक प्रश्न पर पासवान ने कहा कि इसमें कोई विशेष नहीं, कानून अपना काम कर रहा है।
पासवान ने कहा कि इसको लेकर कोई राजनीति नहीं होनी चाहिए और प्रकिया के तहत काम होना चाहिए क्योंकि मानवाधिकार सहित अन्य बातें उठायी जाती हैं।
राष्ट्रपति के हत्यारे नाथूराम गोड्से और कसाब को क्या वे एक जैसा समझते हैं पासवान ने कहा कि क्या गोड्से को बडा क्रांतिकारी समझते हैं।
उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी की हत्या करने वाला गोडसे कसाब से कम थोडे ही था, राष्ट्रपिता की हत्या करने वाले को लोकतंत्र के मंदिर पर हमला करने वाले से कम नहीं आंका जा सकता। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, November 21, 2012, 17:16