Last Updated: Tuesday, March 19, 2013, 00:13
गाजियाबाद : कविनगर थाना क्षेत्र स्थित गोविंदपुरम में सोमवार की शाम उस समय हड़कंप मच गया जब चेकिंग के दौरान पुलिस द्वारा रोके जाने पर कार सवार बदमाश भाग निकले और पास ही स्थित गौड़ होम्स नामक बहुमंजिला इमारत में जा घुसे।
एसएसपी नितिन तिवारी ने बताया कि लगभग साढ़े चार बजे गोविंदपुरम क्षेत्र में पुलिस द्वारा चेकिंग की जा रही थी कि इस दौरान गोविंदपुरम चौकी पर स्टाफ ने कार सवार दो लोगों को रूकने का इशारा किया तो वे वाहन की की गति तेज करके भाग निकले। बदमाशों के भागने पर पुलिस को शक हुआ और फिर पुलिस भी बदमाशों के पीछे दौड़ पड़ी। इस दौरान बदमाश गोविंदपुरम स्थित गौड़ होम्स की बहुमंजिला इमारत में घुस गए।
सूत्रों की मानें तो बदमाशों ने इस दौरान गेट पर मौजूद सुरक्षा गार्ड की कनपटी पर तमंचा भी लगाया। मामले का पता चलते ही पुलिस विभाग के साथ साथ आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया और फिर कुछ ही देर में आला अधिकारी भारी पुलिस बल के साथ पहुंच गये।
एसएसपी नितिन तिवारी, एस पी सिटी शिवशंकर यादव व क्षेत्राधिकारी तथा थानाध्यक्ष के साथ कई थानों की पुलिस फोर्स द्वारा गौड़ होम्स को चारों तरफ से घेर लिया गया और बदमाशों की तलाश में कांबिग शुरू कर दी गयी। बकौल एसएसपी बदमाशों द्वारा छोड़ी गयी कार को पुलिस ने कब्जे में ले लिया। पुलिस को उसमें कुछ हथियार मिले हैं। उन्होंने बताया कि बदमाशों की तलाश की जा रही है। (एजेंसी)
First Published: Monday, March 18, 2013, 19:14