गाजियाबाद हत्याकांड में एक आरोपी गिरफ्तार-A murder suspect arrested in Ghaziabad

गाजियाबाद हत्याकांड में एक आरोपी गिरफ्तार

गाजियाबाद हत्याकांड में एक आरोपी गिरफ्तारलखनऊ: गाजियाबाद के नयी बस्ती इलाके में मंगलवार की रात तीन बच्चों सहित एक परिवार के सात सदस्यों की हत्या के मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है।

प्रदेश के अपर पुलिस महानिदेशक अरुण कुमार ने बताया कि गाजियाबाद में एक ही परिवार के सात सदस्यों की हत्या के मामले में बीती रात 22 वर्षीय राहुल नाम के एक युवक को गिरफ्तार किया गया। उसके पास खून लगे कपड़े और एक रस्सी के अलावा लूट के जेवरात भी बरामद हुए हैं।

गाजियाबाद की नयी बस्ती इलाके में मंगलवार की रात एक व्यवसायी सतीश चन्द्र गोयल (65), उनकी पत्नी मंजू )62), पुत्र सचिन (40), पुत्रवधू रेखा (38) और तीन पोते-पोतियों मेघा (13) नेहा (10) और अमन (सात) की धारदार हथियार से उनके घर में ही हत्या कर दी गयी थी।

यह बताते हुए कि राहुल गोयल परिवार का घरेलू नौकर रह चुका था, कुमार ने बताया, ‘राहुल ने अपना अपराध स्वीकार करते हुए पुलिस को बताया है कि गोयल परिवार ने उसपर साढ़े चार लाख रुपये की चोरी का इल्जाम लगाया था, जिसके बाद ही उसने इस परिवार के सफाये की योजना बना ली थी।’ उन्होंने बताया कि आरोपी राहुल ने पड़ोस के छतों से होते हुए छत के रास्ते गोयल के घर में प्रवेश किया था। (एजेंसी)



First Published: Thursday, May 23, 2013, 14:30

comments powered by Disqus