Last Updated: Monday, June 3, 2013, 23:55
मुम्बई : मुम्बई के उपनगरीय इलाके दादर में 17 साल की एक लड़की को सड़क पार करते समय इयरफोन लगाकर गाना सुनना महंगा पड़ा। उसे एक के बाद एक तीन बसों ने कुचल दिया।
बसों से कुचले जाने के तुरंत बाद निधि पांडे को सियोन अस्पताल ले जाया गया जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वह एंटोप हिल इलाके की रहने वाली थी।
पुलिस ने बताया कि यह हादसा पूर्वाह्न दस बजे हुआ। वह एक जिम से लौट रही थी। सड़क पार करते समय वह गाने सुन रही थी, ऐसे में उसे तेज से आ रही बस का पता नहीं चला। उस बस ने उसे टक्कर मार दी। जब वह जमीन पर गिरी तब उसे दो अन्य बसों ने भी कुचल दिया।
एक कार ड्राइवर ने पुलिस को इसकी सूचना दी लेकिन जब तक पुलिस वाहन वहां नहीं पहुंचा तब तक कोई उसे अस्पताल भी नहीं ले गया।
एक पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘बेहद कीमती वक्त बर्बाद कर दिया गया।’ पुलिस ने पहली बस के ड्राइवर हरीशचनरा अरगाडे को गिरफ्तार कर लिया है। निधि ने हाल ही कक्षा बारहवीं की परीक्षा 85 प्रतिशत अंकों से उत्तीर्ण की थी। (एजेंसी)
First Published: Monday, June 3, 2013, 23:55