Last Updated: Monday, April 8, 2013, 21:08
नई दिल्ली : असम के ‘गमोसा’ को सोमवार को गिनीज बुक में जगह मिल गई और राज्य के बुनकरों ने 1.5 किलोमीटर लंबा यह परंपरागत तौलिया बनाया है ।
कई रिकार्डधारी असम पुलिस के कांस्टेबल अभिजीत बरूआ ने यह कदम उठाया और हाथों से बने सबसे लंबे तौलिये की गिनीज रिकार्ड के अधिकारियों ने यहां इंडिया गेट के लॉन में सराहना की ।
बरूआ ने कहा कि हमारा उद्देश्य दुनिया को अपने गमोसा के महत्व के बारे में बताना था । इसलिये यह गमोसा (1.5 किलोमीटर लंबा और 26 इंच चौड़ा ) असम में बुना गया है और इसमें हमारे राज्य का पूरा ब्योरा, हमारी संस्कृति और समाज के बारे में जानकारी दी गई है । (एजेंसी)
First Published: Monday, April 8, 2013, 21:08