गिफ्ट मामला: लुईस खुर्शीद ने दिया स्पष्टीकरण - Zee News हिंदी

गिफ्ट मामला: लुईस खुर्शीद ने दिया स्पष्टीकरण

 

फरुखाबाद : केंद्रीय कानून मंत्री सलमान खुर्शीद की पत्नी लुईस खुर्शीद ने चाय के कप सेट बांटे जाने के प्रकरण में स्पष्टीकरण देते हुए कहा कि 80 कप सेट उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं को वितरित किए, जिनका व्यय चुनाव व्यय रजिस्टर में दिखाया गया है।

 

फरुखाबाद सदर क्षेत्र के निर्वाचन अधिकारी द्वारा कथित कप सेट वितरण के मामले में लुईस खुर्शीद को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण देने को कहा था, जिसके बाद उन्होंने उपरोक्त स्पष्टीकरण दिया। कल देर शाम पत्रकारों से हुई वार्ता में लुईस ने कहा कि वह शत प्रतिशत चुनाव आयोग के निर्देशों का पालन कर रही है। कार्यकर्ताओं को जो मफलर बांटे या बांट रही हैं उनका हिसाब भी चुनाव खर्चे में दिखाया गया है।

 

दूसरी ओर निर्वाचन अधिकारी के सूत्रों से पता लगा कि लुईस के अतिरिक्त भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी मेजर सुनील दत्त द्विवेदी को भी नोटिस जारी कर 12 घंटे के अन्दर स्पष्टीकरण देने को कहा गया है।

(एजेंसी)

First Published: Thursday, February 9, 2012, 14:02

comments powered by Disqus