Last Updated: Thursday, February 23, 2012, 08:56
कोच्चि : केरल तट पर दो भारतीय मछुआरों की हत्या के आरोप में गिरफ्तार इतालवी नौसेना के दो सुरक्षाकर्मियों से इटली के उप विदेश मंत्री स्टीफन डी मिस्तुरा ने गुरुवार को मुलाकात की। उनके साथ इटली के राजदूत गियाकोमो सनफेलिसे, मुंबई में महावाणिज्य दूत गियामपाओलो कुट्टील्लो और जहाज के कप्तान भी थे। इस मामले पर मिस्तुरा ने कल रात कोट्टायम में मुख्यमंत्री ओमन चांडी के साथ मुलाकात की लेकिन दोनों पक्ष अपने-अपने रुख पर कायम रहे।
बैठक के बाद चांडी ने संवाददाताओं से कहा कि इटली के मंत्री ने कहा कि यह घटना अंतरराष्ट्रीय जल क्षेत्र में हुई। चांडी ने कहा कि मछुआरों को ‘नृशंस तरीके’ से मारा गया। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस मामले में बातचीत करने का कोई मतलब नहीं था क्योंकि यह एक ‘हत्या का मामला’ है।
इस मामले को कानूनी तरीके से निपटाया जाएगा। चांडी ने कहा कि इटली पक्ष के लोग मछुआरों के परिजनों से भी मिलना चाहते थे लेकिन उन्हें बताया गया कि इसके लिए ‘ठीक समय नहीं’ है। उधर, आज शाम तक दोनों सुरक्षाकर्मियों को अदालत के सामने पेशी के लिए कोल्लम लाए जाने की संभावना है क्योंकि तीन दिन की पुलिस हिरासत की अवधि आज समाप्त हो रही है।
(एजेंसी)
First Published: Thursday, February 23, 2012, 14:26