गिरफ्तार युवक के भटकल के साथ संबंध थे: पार्रिकर

गिरफ्तार युवक के भटकल के साथ संबंध थे: पार्रिकर

गिरफ्तार युवक के भटकल के साथ संबंध थे: पार्रिकरपणजी : गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पार्रिकर ने कहा है कि इंडियन मुजाहिदीन के कथित सह-संस्थापक यासीन भटकल के आतंकवाद संबंधी मामलों की जांच कर रही एनआईए ने पिछले सप्ताह जिस स्थानीय युवक को गिरफ्तार किया था, उसके भटकल के साथ संबंध थे।

पार्रिकर ने कल संवाददाताओं से कहा, ‘ एनआईए द्वारा गिरफ्तार किए गए युवक के भटकल के साथ संबंध थे लेकिन उसे जानने के बाद युवक उससे अलग हो गया।’ उन्होंने युवक के बारे में पूछे गए एक प्रश्न के उत्तर में कहा, ‘ जिस युवक की आप बात कर रहे थे, वही वह व्यक्ति था जिसने एनआईए को यासीन के रहने की जगह के बारे में बताया।’

इस बीच यहां चिम्बल गांव के झुग्गीवासी उनके बीच रहने वाले युवक को भटकल के साथ संबंधों के कारण पकड़े जाने से हैरान हैं। एनआईए या स्थानीय पुलिस ने युवक का नाम अभी नहीं बताया है। युवक भटकल का स्थानीय संपर्क था जो 2011-12 में गोवा में रहा था।

बस्ती के सामाजिक कार्यकर्ता मणि अशरफ बेग ने कहा कि पुलिस अकसर आसामाजिक एवं बुरे तत्वों की तलाश में यहां छापा मारती है। स्थानीय लोग हमेशा सहयोग करते हैं और पुलिस को जिसकी तलाश होती है, उस व्यक्ति को उन्हें सौंप देते हैं लेकिन इस बार हम हैरान हैं क्योंकि यह आतंकवाद से संबंधित मामला है।

भटकल गोवा के अंजुना गांव में किराए के एक मकान में रहा था जहां से एनआईए ने बम बनाने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली सामग्री बरामद की है।पुलिस ने बताया कि एनआईए का दल गोवा में जांच जारी रखेगा। (एजेंसी)

First Published: Thursday, September 19, 2013, 15:27

comments powered by Disqus