गिरफ्तार विधायक को पांच सितारा सुविधाएं : अन्ना

गिरफ्तार विधायक को पांच सितारा सुविधाएं : अन्ना

गिरफ्तार विधायक को पांच सितारा सुविधाएं : अन्नाअहमदनगर : अन्ना हजारे ने आरोप लगाया है कि जलगांव हाउसिंग घोटाले के सिलसिले में गिरफ्तार विधायक सुरेश जैन को ‘पांच सितारा’ सुविधाएं दी जा रही हैं। उन्होंने जेल अधिकारियों के खिलाफ जांच की मांग की है।

हजारे ने बुधवार को चार दिवसीय ओडिशा यात्रा पर रवाना होने से पहले अतिरिक्त पुलिस आयुक्त मीरा बोरवानकर को इस संबंध में पत्र लिखा है। यह जानकारी आज यहां अन्ना के निकट सहयोगी वकील श्याम असावा ने दी। पत्र में हजारे ने कहा कि जैन को उच्च न्यायालय ने जमानत देने से इंकार कर दिया। 12 मार्च 2012 को गिरफ्तार किए जाने के बाद से जैन अधिकतर वक्त अस्पताल में बिताने का प्रयास कर रहे हैं न कि जेल में।

हजारे ने अपने पत्र में लिखा है कि जैन को तीन नवम्बर को मुंबई के आर्थर रोड जेल में लाया गया लेकिन उन्हें तुरंत संत जॉर्ज अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उन्हें पांच सितारा सुविधाएं मिल रही हैं । जेल के कुछ अधिकारी यहां उनके लिए सुविधाएं जुटा रहें हैं । उन्होंने उनके खिलाफ जांच की मांग की है ।

असावा ने कहा कि आरोपी को मुहैया कराई जा रही विशेष सुविधाओं के खिलाफ भ्रष्टाचार विरोधी जनआंदोलन विशेष कानूनी कार्रवाई की मांग करेगा । वर्ष 1990 के दशक में शिवसेना-भाजपा शासन के दौरान आवास मंत्री रहे जैन को कथित रूप से एक बिल्डर का पक्ष लेने और 29 करोड़ की अनियमितता में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। (एजेंसी)

First Published: Friday, November 30, 2012, 14:36

comments powered by Disqus