गिरफ्तारी के बाद राजा चौधरी रिहा - Zee News हिंदी

गिरफ्तारी के बाद राजा चौधरी रिहा

जयपुर : छोटे पर्दे के अभिनेता राजा चौधरी को जयपुर स्थित एक निजी अस्पताल के सुरक्षाकर्मियों से शराब के नशे में झगड़ा करने पर गिरफ्तार कर लिया गया। बाद में उन्हें शुक्रवार शाम जमानत पर रिहा कर दिया गया। रियलिटी शो 'बिग बॉस-2' से ख्याति अर्जित करने वाले राजा ने हालांकि पत्रकारों से कहा कि जब वह अस्पताल पहुंचे तो वह अपने प्रशंसकों से घिर गए। प्रशंसक उनसे ऑटोग्राफ मांग रहे थे, लेकिन उन्होंने प्रशंसकों से बचने की कोशिश की। राजा पर शांति भंग करने का आरोप है।

 

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया, 'पुलिस के सहायक आयुक्त ने अपनी मजिस्ट्रेट की शक्तियों का इस्तेमाल करते हुए राजा को 5000 रुपए के मुचलके पर रिहा कर दिया।' राजा गुरुवार को दिल्ली से जयपुर पहुंचे और चित्रकूट इलाके में अपने एक रिश्तेदार के घर ठहरे थे। एसीपी राजेंद्र सिह ने बताया, 'राजा ने दावा किया कि शुक्रवार को वह फोर्टिस अस्पताल दो बजे दोपहर में यहां भर्ती एक मरीज को देखने के लिए पहुंचे। वह पूरी तरह शराब के नशे में थे। हालांकि जांच में पता चला कि अस्पताल में राजा का कोई परिचित भर्ती नहीं है।'

 

पुलिस ने बताया कि राजा एक लड़की के साथ थे और उन्होंने अपनी कार अस्पताल के समीप पार्क की थी और सुरक्षाकर्मियों ने जब उनसे कार को हटाने के लिए कहा तो वह उनसे उलझ गए। इसके बाद राजा को गिरफ्तार कर जवाहर सर्किल पुलिस स्टेशन लाया गया। (एजेंसी)

First Published: Saturday, February 4, 2012, 00:04

comments powered by Disqus