गीतिका के दो सुसाइड नोट पर तारीखें अलग

गीतिका के दो सुसाइड नोट पर तारीखें अलग


नई दिल्ली: गीतिका शर्मा आत्महत्या मामले में जांचकर्ताओं ने आज दावा किया कि गीतिका शर्मा के सुसाइड नोट एक ही दिन लिखे गए हैं लेकिन उन पर अलग अलग तारीख लिखी हुयी है।

गीतिका शर्मा द्वारा छोड़े गए पत्रों की जांच करने के बाद पुलिस ने कहा कि संभवत: यह दोनों नोट गीतिका द्वारा उस ही रात लिखे गए थे जब उसने अपनी जान ली। एक पत्र में मई की तारीख लिखी गयी है जबकि दूसरे में अगस्त की तारीख। इन ही पत्रों में गीतिका ने हरियाणा के पूर्व मंत्री गोपाल कांडा को अपनी जान देने का जिम्मेदार बताया था।

जांचकर्ताओं ने यह भी कहा कि कांडा ने साफ कर दिया है कि वह गीतिका की आत्महत्या के 45 दिन पहले तक उसके संपर्क में नहीं था। पुलिस अंकिता के सम्पर्क में भी है जिसका नाम नोट में है । वह देश से बाहर है और पुलिस को उससे जल्दस पूछताछ की उम्मीद है। कांडा के अन्य कर्मचारी शिवरूप से भी पूछताछ में लगी है। उसने कथित तौर पर गीतिका को धमकाने वाला ईमेल उसे भेजा था। (एजेंसी)

First Published: Thursday, August 23, 2012, 23:36

comments powered by Disqus