गीतिका केस: अरुणा की हिरासत बढ़ाई गई

गीतिका केस: अरुणा की हिरासत बढ़ाई गई


नई दिल्ली : दिल्ली की एक अदालत ने पूर्व विमान परिचारिका गीतिका शर्मा आत्महत्या मामले की एक आरोपी अरुणा चड्ढा की हिरासत की अवधि सोमवार को और तीन दिन बढ़ा दी। मामले में एक अन्य आरोपी हरियाणा के पूर्व मंत्री गोपाल कांडा अभी भी फरार हैं।

अतिरिक्त लोक अभियोजक राजीव मोहन ने कहा कि हमें पता चला है कि जब से कांडा फरार हैं तब से उनकी कंपनी (एमडीएलआर) के रिकार्ड नष्ट करने के प्रयास किए जा रहे हैं। इसलिये हमें अरूणा की मदद से उन्हें जल्दी से जल्दी प्राप्त करना है। अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपालिटन मजिस्ट्रेट डीके जंगला ने अरूणा की हिरासत की अवधि बढाते हुए जांच एजेंसी को निर्देश दिया कि वह उसे तय समय के अंदर हिरासत में रख कर जांच पूरी करे।

पुलिस ने यह भी बताया कि जनवरी 2011 में जब गीतिका ने एमडीएलआर समूह में एक निदेशक के तौर पर काम शुरू किया था तब उसे हर शाम कंपनी के प्रबंध निदेशक (कांडा) को रिपोर्ट करने को कहा गया था। उन्होंने कहा कि गीतिका को कंपनी के निदेशक के तौर पर नियुक्त किया गया था लेकिन उसकी कंपनी में कोई हिस्सेदारी नहीं थी और उसकी सेवा शर्तो में एक शर्त यह थी कि हर शाम वह कंपनी के प्रबंध निदेशक को रिपोर्ट करे। पुलिस ने कहा कि अरूणा के जरिये ही कंपनी के रिकार्ड प्राप्त किये जा सकते हैं क्योंकि कांडा फरार हैं।

एमडीएलआर की पूर्व विमान परिचारिका गीतिका (23 वर्षों) ने अपनी आत्महत्या से पूर्व लिखे नोट में आरोप लगाया था कि कांडा और अरूणा की प्रताडना से तंग आकर वह आत्महत्या कर रही है। कांडा और अरूणा दोनों ने इन आरोपों से इनकार किया है।

First Published: Monday, August 13, 2012, 23:06

comments powered by Disqus