Last Updated: Tuesday, September 25, 2012, 17:39
नई दिल्ली : हरियाणा के पूर्व मंत्री गोपाल कांडा और उनकी सहयोगी अरुणा चड्ढ़ा को अब कम से कम 11 और दिन जेल में रहना होगा क्योंकि दिल्ली की एक अदालत ने गीतिका शर्मा आत्महत्याकांड में उनकी न्यायिक हिरासत मंगलवार को बढ़ा दी।
मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट दीपक डबास ने कांडा और अरूणा की न्यायिक हिरासत छह अक्टूबर तक के लिए बढ़ा दी। इससे पहले दिल्ली पुलिस ने अदालत से कहा कि मामले की जांच अभी चल रही है। दोनों वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से अदालती कार्यवाही में पेश हुए। उन्हें न्यायिक हिरासत खत्म हो जाने के बाद दोनों रोहिणी जेल से अदालत नहीं लाया गया था।
अदालत ने कहा कि आरोपी एसीएमएम की संबंधित अदालत में अगली सुनवाई की तिथि को व्यक्तिगत तौर पर पेश किए जाएं। पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण करने के बाद 18 अगस्त को पूर्व मंत्री को हिरासत में ले लिया गया था। गीतिका उत्तर पश्चिम दिल्ली के अशोक विहार में पांच अगस्त अपने घर में मृत मिली थी। अरूणा को इस मामले में पूछताछ के लिए बुलाये जाने के बाद आठ अगस्त को गिरफ्तार कर लिया गया था। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, September 25, 2012, 17:39