Last Updated: Tuesday, August 28, 2012, 15:40

ज़ी न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली : गीतिका शर्मा खुदकुशी मामले में मुख्य आरोपी हरियाणा के पूर्व मंत्री गोपाल गोयल कांडा को मंगलवार को अदालत में पेश किया जाएगा। गौर हो कि कांडा की रिमांड अवधि मंगलवार को खत्म हो रही है। इस मामले में एक अन्य आरोपी और कांडा की करीबी अंकिता सोमवार को सिंगापुर से दिल्ली लौट आई, लेकिन पुलिस उससे अब तक पूछताछ नहीं कर पाई है। इस बात की संभावना है कि इस पूछताछ में अंकिता कई राज खोलेगी।
इस बीच, कांडा से जुड़े कई अहम जानकारियां सामने आने का क्रम जारी है। एक रिपोर्ट के अनुसार, बॉलीवुड स्टारलेट नूपुर मेहता जोकि कांडा की बेहद करीबी है, ने उसके खिलाफ सनसनीखेज आरोप लगाए हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि नूपुर ने कांडा को प्लेब्वाय बताया है। उसने यह भी दावा किया है कि कांडा खुद को हमेशा सुंदर लड़कियों से घिरे रहना पसंद करता है।
नूपुर ने यह भी दावा किया है कि कांडा की राजदार और सहयोगी अरुणा चड्ढा उसके लिए लड़कियों को फांसने में सहयोग करती थी। अरुणा चड्ढा इस समय न्यायिक हिरासत में है। गीतिका खुदकुशी केस में दिल्ली पुलिस नेवी के एक अफसर से भी पूछताछ की तैयारी कर रही है। रिपोर्ट के अनुसार, उक्त अफसर गीतिका का बचपन दोस्त था और उससे निरंतर संपर्क में बना था।
वहीं, बीते दिनों पुलिस टीम ने सिरसा स्थित कांडा के घर पर छापा मारा था और गीतिका से संबंध को लेकर उससे सवाल किए गए। दिल्ली पुलिस ने सोमवार को गीतिका और गोपाल कांडा के दो मोबाइल बरामद किए हैं। पुलिस के मुताबिक दोनों मोबाइल कांडा के ऑफिस से बरामद किए गए हैं। पुलिस को दो और मोबाइल की तलाश है। माना जा रहा है कि इससे कांडा के बारे में कई राज खुल सकते हैं और गीतिका की खुदकुशी से पर्दा उठ सकता है।
अब पुलिस मोबाइल फोल के रिकॉर्ड खंगालने में जुटी हुई है। अदालत में पुलिस ने इन दोनों के पास चार मोबाइल फोन होने की बात की थी। पुलिस को अभी भी कांडा के दो मोबाइल फोन की तलाश है। मोबाइल के काल डिटेल इस मामले में अहम साबित हो सकता है।
गौरतलब है कि गीतिका शर्मा ने पांच अगस्त को आत्महत्या कर ली थी और सुसाइड नोट उसने कांडा एवं अरुणा चड्ढ़ा के खिलाफ प्रताड़ना के आरोप लगाए थे। अरुणा चड्ढ़ा अभी न्यायिक हिरासत में हैं। इस नोट में अंकिता का भी नाम दर्ज है।
First Published: Tuesday, August 28, 2012, 15:40