गीतिका केस: सिंगापुर से लौटी अंकिता, खोलेगी कांडा के राज!

गीतिका केस: सिंगापुर से लौटी अंकिता, खोलेगी कांडा के राज!

गीतिका केस: सिंगापुर से लौटी अंकिता, खोलेगी कांडा के राज!नई दिल्ली: विमान परिचारिका गीतिका शर्मा आत्महत्या मामले में पुलिस बीते कई दिनों से अंकिता नाम की महिला के भी संपर्क में है, जिसका नाम भी सुसाइड नोट में है। जानकारी के अनुसार, अंकिता सोमवार को दिल्‍ली वापस लौट गई है। गीतिका खुदकुशी केस में पुलिस अब उससे पूछताछ करेगी। इस बात की संभावना है कि पूछताछ में कांडा से जुड़े कई राज को अंकिता खोल सकती है।

अंकिता बीते कई दिनों से देश से बाहर थी। कहा जा रहा था कि अंकिता सिंगापुर में है। गौर हो कि गीतिका खुदकुशी केस में गीतिका अहम कड़ी है। जांचकर्ता अब उसके भारत पहुंचने के बाद ताकि उससे जल्द पूछताछ की प्रकिया शुरू करेंगे।

गीतिका मामले में मुख्य आरोपी हरियाणा के पूर्व मंत्री गोपाल गोयल कांडा को अभी तीन दिन की पुलिस हिरासत में है। इस बीच, जांचकर्ता मोबाइल फोन और एक हार्डडिस्क सहित महत्वपूर्ण सबूत बरामद करने के लिए कांडा से और पूछताछ कर सकते हैं।

अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट डीके जंगला ने पुलिस को कांडा से 28 अगस्त तक हिरासत में रखकर पूछताछ करने की इजाजत दी। पुलिस ने इससे पहले कहा कि मोबाइल फोन और हार्डडिस्क की बरामदगी आवश्यक है क्योंकि उसका इस्तेमाल गीतिका को धमकाने के लिए किया गया।

पुलिस ने कहा कि गीतिका का वह मोबाइल बरामद करने के लिए टालमटोल और सहयोग नहीं करने वाले कांडा की हिरासत जरूरी है जो उसने अब बंद हो चुकी एमडीएलआर कंपनी छोड़ने से पहले सौंपा था। इसके साथ ही यह जानने के लिए कांडा के पासपोर्ट की पूरी बुकलेट बरामदगी जरूरी है कि गीतिका पर अमीरात एयरलाइंस से त्यागपत्र देने के लिए दबाव बनाने के लिए क्या कांडा दुबई गए थे।

गौरतलब है कि गीतिका शर्मा ने पांच अगस्त को आत्महत्या कर ली थी और सुसाइड नोट उसने कांडा एवं अरुणा चड्ढ़ा के खिलाफ प्रताड़ना के आरोप लगाए थे। अरुणा चड्ढ़ा अभी न्यायिक हिरासत में हैं। इस नोट में अंकिता का भी नाम दर्ज है।

First Published: Monday, August 27, 2012, 09:48

comments powered by Disqus