गीतिका केस: सोमवार को सरेंडर करेंगे कांडा!

गीतिका केस: सोमवार को सरेंडर करेंगे कांडा!

गीतिका केस: सोमवार को सरेंडर करेंगे कांडा!ज़ी न्यूज ब्यूरो

नई दिल्‍ली: पिछले कुछ दिनों से फरार चल रहे हरियाणा के पूर्व गृह राज्यमंत्री गोपाल कांडा सोमवार को सरेंडर करेंगे। यह जानकारी गोपाल कांडा के भाई गोविंद कांडा ने दी है। गोपाल गोविंद कांडा ने बताया कि गोपाल कांडा सोमवार को सरेंड कर देंगे।

गौरतलब है कि पूर्व एयरहोस्टेस गीतिका शर्मा की खुदकुशी के मामले में आरोपी गोपाल कांडा की अग्रिम जमानत की अर्जी गुरुवार को दिल्ली की रोहिणी कोर्ट ने खारिज कर दी थी।

कई दिनों से फरार चल रहे गीतिका शर्मा सुसाइड मामले से सुर्खियों में आए हरियाणा के पूर्व मंत्री गोपाल कांडा के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने लुकआउट नोटिस जारी किया है। पुलिस ने कांडा को ढूंढ निकालने के लिए अबतक छह टीमें बनाई है। देश के सभी एयरपोर्ट पर अलर्ट जारी कर दिया है ताकी गोपाल कांडा भागने ना पाए।

पूर्व एयरहोस्टेस गीतिका शर्मा ने अपने आत्महत्या पत्र में आरोप लगाया है कि कांडा और एमडीएलआर एयरलाइन की अधिकारी अरूणा द्वारा उत्पीड़न किए जाने को लेकर वह अपनी जीवन लीला समाप्त कर रही है। हालांकि, कांडा और चड्ढा ने इन आरोपों को खारिज कर दिया है। गीतिका ने अपने सुसाइड नोट में कांडा पर उत्पीड़न का आरोप लगाया है।

First Published: Friday, August 10, 2012, 14:48

comments powered by Disqus