गीतिका खुदकुशी केस: गोपाल कांडा को नहीं मिली अग्रिम जमानत

गीतिका खुदकुशी केस: गोपाल कांडा को नहीं मिली अग्रिम जमानत

गीतिका खुदकुशी केस: गोपाल कांडा को नहीं मिली अग्रिम जमानतज़ी न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली: हरियाणा के पूर्व मंत्री गोपाल कांडा की अग्रिम जमानत की अर्जी कोर्ट ने खारिज कर दी है। दिल्ली की एक अदालत ने कांडा को अग्रिम जमानत नहीं दी जिससे फरार चल रहे कांडा को बड़ा झटका लगा है।

उधर, अपनी पूर्व कर्मचारी गीतिका शर्मा को आत्महत्या के लिए मजबूर करने के आरोपी और फरार चल रहे गोपाल कांडा के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने लुक-आउट नोटिस जारी किया है।

गीतिका शर्मा एयरहोस्टेस खुदकुशी मामले में कांडा को पुलिस ने पूछताछ के लिए बुलाया था लेकिन वह पेश नहीं हुए और फिलहाल फरार चल रहे हैं। दूसरी तरफ गीतिका शर्मा आत्महत्या कांड में गिरफ्तार अरूणा चड्ढ़ा को दिल्ली की एक अदालत ने दो दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया।

कांडा की तलाश में दिल्ली पुलिस की तीन टीमें छापेमारी अभियान चला रही है। पुलिस अभी उनके खिलाफ सबूतों का खुलासा करने को तैयार नहीं है। पुलिस ने मंगलवार को गोपाल कांडा को तहकीकात में शामिल होने के लिए दिल्ली आने का नोटिस दिया था। लेकिन कांडा नहीं आए।

सूत्रों के मुताबिक, कांडा ने कोई जरूरी काम बताकर तीन दिन का वक्त मांगा है। दिल्ली पुलिस ने इसे नामंजूर करते हुए उन्हें बुधवार को ही आने के लिए कहा था। कांडा ने गिरफ्तारी की आशंका के चलते रोहिणी की अदालत में जिला एवं सत्र अदालत का रूख कर अग्रिम जमानत की मांग की थी।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सभी हवाई अड्डों को अलर्ट कर दिया गया है कि वे यह सुनिश्चित करें कि कांडा देश छोड़कर भाग नहीं पाएं। गीतिका शर्मा आत्महत्या कांड की जांच से जुड़ने के लिए नोटिस जारी होने के बाद भी कांडा पुलिस के समक्ष हाजिर नहीं हुए। गीतिका ने अपने सुसाइड नोट में कांडा पर उत्पीड़न का आरोप लगाया है।

पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार करने के लिए तलाशी तेज कर दी है। छह पुलिस दल उन्हें ढूढ़ने में जुटी है।

गौरतलब है कि पूर्व एयरहोस्टेस गीतिका शर्मा ने अपने आत्महत्या पत्र में आरोप लगाया है कि कांडा और एमडीएलआर एयरलाइन की अधिकारी अरूणा द्वारा उत्पीड़न किए जाने को लेकर वह अपनी जीवन लीला समाप्त कर रही है। हालांकि, कांडा और चड्ढा ने इन आरोपों को खारिज कर दिया है।

First Published: Thursday, August 9, 2012, 21:47

comments powered by Disqus