Last Updated: Tuesday, August 7, 2012, 17:45
चंडीगढ़ : विपक्षी भाजपा और हरियाणा जनहित कांग्रेस ने एक पूर्व एयर होस्टेस की कथित आत्महत्या के मामले की सीबीआई जांच कराने की मांग की है। इस मामले में हरियाणा के एक पूर्व मंत्री के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है।
दोनों दलों के वरिष्ठ नेताओं के शिष्टमंडल ने राज्यपाल जगन्नाथ पहाड़िया से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। शिष्टमंडल की दलील थी कि पूर्व मंत्री गोपाल कांडा कानून से बचने के लिए अपने राजनीतिक प्रभाव का इस्तेमाल कर सकता है। ज्ञापन में मांग की गई है कि सरकार को घेरने वाले कई घोटालों के मद्देनजर भूपेन्द्र सिंह हुड्डा सरकार को फौरन बख्रास्त किया जाए।
अंबाला के पूर्व सांसद एवं भाजपा की राज्य इकाई के प्रवक्ता रतनलाल कटारिया ने बताया कि हमने यह भी मांग की कि विधायक के तौर पर कांडा की सदस्यता को भी खत्म कर दिया जाए। हम चाहते हैं कि आत्महत्या के लिए मजबूर करने के मामले की सीबीआई जांच हो ताकि निष्पक्ष जांच सुनिश्चित हो सके क्योंकि आरोपी पुलिस को प्रभावित करने के लिए अपने राजनीतिक रसूख का इस्तेमाल कर सकता है।
उन्होंने कहा कि पीड़िता ने अपने सुसाइड नोट में जो आरोप लगाए हैं, उनको लेकर कांडा का डीएनए परीक्षण करवाया जाना चाहिए। पूर्व एयर होस्टेस गीतिका शर्मा (23) ने हाल में कांडा की कंपनी छोड़ी थी। उसने कांडा (46) द्वारा कथित रूप से मानसिक प्रताड़ना देने की वजह से दिल्ली के अशोक विहार स्थित अपने घर पर कथित रूप से आत्महत्या कर ली। सिरसा से निर्दलीय विधायक कांडा ने हरियाणा के गृह राज्यमंत्री, शहरी निकाय तथा उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, August 7, 2012, 17:45