गीतिका खुदकुशी मामला: कांडा आज कर सकते हैं सरेंडर

गीतिका खुदकुशी मामला: कांडा आज कर सकते हैं सरेंडर

गीतिका खुदकुशी मामला: कांडा आज कर सकते हैं सरेंडर ज़ी न्यूज ब्यूरो

नई दिल्ली: गीतिका खुदकुशी मामले के आरोपी हरियाणा के पूर्व मंत्री गोपाल गोयल आज सरेंडर कर सकते है। शुक्रवार को उनके भाई ने यह दावा किया था कि कांडा आज सरेंडर करेंगे। माना जा रहा है कि कांडा आज सरेंडर कर सकते हैं।

दिल्ली पुलिस ने रविवार को हरियाणा के पूर्व मंत्री गोपाल कांडा के एमडीएलआर विमानन कम्पनी के दफ्तर सहित अन्य ठिकानों पर तलाशी की और कुछ फाइल तथा सीडी कब्जे में लिए। एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि गीतिका शर्मा को खुदकुशी करने के लिए उकसाए जाने के मामले में सह आरोपी अरुणा चड्ढ़ा भी तलाशी के दौरान पुलिस के साथ थी।

दिल्ली पुलिस ने हरियाणा के पूर्व मंत्री गोपाल गोयल कांडा द्वारा गीतिका शर्मा को भेजे गए 400 एसएमएस खंगाले।
दिल्ली की एक अदालत ने इस बीच रविवार को कांडा की बंद हो चुकी एमडीएलआर एयरलाइंस की अधिकारी अरुणा चड्ढा की पुलिस हिरासत एक दिन के लिए बढ़ा दी।

मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट सुमेद कुमार सेठी ने चड्ढा को 13 अगस्त तक के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया। चड्ढा पर गीतिका को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप है। उसे बुधवार को गिरफ्तार किया गया था।

पूर्व परिचारिका गीतिका शर्मा ने आत्महत्या से पूर्व लिखे अपने नोट में कहा था कि वह कांडा और एमडीएलआर की अधिकारी अरूणा चड्ढा से तंग आकर आत्महत्या कर रही है। कांडा और चड्ढा दोनों ने इस आरोप को गलत बताया था। गीतिका ने पांच अगस्त को खुदकुशी कर ली थी।

First Published: Monday, August 13, 2012, 08:40

comments powered by Disqus