गीतिका खुदकुशी मामला: सिंगापुर में मिली अंकिता

गीतिका खुदकुशी मामला: सिंगापुर में मिली अंकिता

गीतिका खुदकुशी मामला: सिंगापुर में मिली अंकिताज़ी न्यूज ब्यूरो

नई दिल्ली: गीतिका शर्मा खुदकुशी मामले में अंकिता की तलाश कर रही पुलिस ने कहा है कि अंकिता सिंगापुर में है। इस मामले में दिल्ली पुलिस को उसकी तलाश है। पहले यह कहा गया था कि अंकिता गोवा में है जिसके बाद उसकी गोवा में तलाश की जा रही थी। लेकिन आज दिल्ली पुलिस ने बताया कि अंकिता सिंगापुर में है और दिल्ली पुलिस उसके संपर्क में है। जबकि कांडा ने अपने बयान में कहा है कि उसका आखिरी 45 दिनों से गीतिका से कोई संपर्क नहीं है।

हरियाणा के पूर्व गृह राज्यमंत्री गोपाल गोयल कांडा के उत्तर प्रदेश के बांदा स्थित गाँव सांतर की रहने वाली अंकिता के साथ सम्बन्ध भी बताये जा रहे हैं। अंकिता गोवा में पूर्व मंत्री के कैसीनो की हेड थी। दिल्ली पुलिस अंकिता से इस मामले में पूछताछ करना चाह रही है।

इस मामले में कांडा के अलावा उसकी एक और सहयोगी अरूणा चड्ढा को भी गिरफ्तार किया गया है। कांडा के आत्मसमर्पण के बाद 18 अगस्त को अदालत ने उसे सात दिन की पुलिस हिरासत में भेजा दिया था। इसके बाद जांच के सिलसिले में पूर्व मंत्री को हरियाणा और दिल्ली के कई स्थानों पर ले जाया गया था। इसके बाद दिल्ली पुलिस ने दावा किया था कि उसने विभिन्न इलेक्ट्रानिक उपकरणों सहित कई महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद किये हैं। अरुणा को आठ अगस्त को गिरफ्तार किया गया था और फिर 16 अगस्त को उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था।

पूर्व विमान परिचायिका 23 वर्षीय गीतिका पांच अगस्त को उत्तर पश्चिम दिल्ली स्थित अपने फ्लैट में मृत पाई गई थी। गीतिका ने अपने सुसाइट नोट में कांडा और अपनी वरिष्ठ सहयोगी अरूणा पर उत्पीडन का आरोप लगाया था।

First Published: Thursday, August 23, 2012, 13:32

comments powered by Disqus