गुंडों को पाल रही है सपा सरकार: रीता बहुगुणा

गुंडों को पाल रही है सपा सरकार: रीता बहुगुणा

गुंडों को पाल रही है सपा सरकार: रीता बहुगुणा वाराणसी : कांग्रेस की पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डा. रीता बहुगुणा जोशी ने उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ़ सपा सरकार पर आरेाप लगाते हुए कहा है कि वह गुंडों और अपराधियों को संरक्षण दे रही है। उन्होंन कहा कि राज्य में अपराधी बेखौफ घूम रहे है और मासूम जनता खौफ में जी रही है।

संकट मोचन मंदिर के महंत व प्रख्यात पर्यावरणविद् प्रो. वीरभद्र मिश्र , पूर्व मंत्री कैलाश नाथ यादव और पूर्व कांग्रेस नेता किरन शर्मा को श्रद्धांजलि देने आयीं रीता बहुगुणा ने मैदागिन स्थित कांग्रेस कार्यालय में संवाददाताओं से बातचीत में सपा सरकार को जमकर कोसा। अखिलेश सरकार के एक वर्ष पूरे होने और विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए उन्होंने सरकार को ‘जीरो’ अंक दिया और कहा कि कांग्रेस अगले 24 घंटे के भीतर सपा सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलेगी ।

डा. जोशी ने कहा ‘‘ लैपटाप , टैबलेट और बेरोजगारी भत्ता के नाम पर प्रदेश सरकार दोनों हाथों से केन्द्र का पैसा लुटा रही है। प्रदेश में रोजगार , बिजली , स्वास्थ्य सुविधाएं और कानून व्यवस्था सहित सभी विकास कार्य शून्य है। प्रदेश में जब पुलिस ही सुरक्षित नहीं है तो आम जनता का हाल क्या होगा , अंदाजा लगाया जा सकता है।’’ (एजेंसी)

First Published: Saturday, March 16, 2013, 09:27

comments powered by Disqus