गुजरात उपचुनाव में बीजेपी को भारी बढ़त

गुजरात उपचुनाव में बीजेपी को भारी बढ़त

गुजरात उपचुनाव में बीजेपी को भारी बढ़तअहमदाबाद : गुजरात में लोकसभा की दो और विधानसभा की चार सीटों के लिए रविवार को हुए उपचुनाव के बाद बुधवार को जारी मतगणना के शुरुआती रुझान में राज्य की सत्ताधारी पार्टी भाजपा को सभी छह सीटों पर बढ़त मिलती दिख रही है। इससे पहले ये सभी सीटें कांग्रेस के कब्जे में थी।

चुनाव अधिकारियों ने बताया कि पोरबंदर और बनासकांठा की लोकसभा की दो सीटों पर चल रही दो घंटों की मतगणना में भाजपा उम्मीदवार कांग्रेस के अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी से काफी आगे चल रहे हैं। उन्होंने बताया कि इन दो लोकसभा सीटों के अलावा भाजपा ने विधानसभा की चार सीटों जेतपुर, लिम्बाड़ी, धोरजी और मोरवा हदफ पर भी अपनी बढ़त बनाकर रखी है।

पोरबंदर सीट पर भाजपा के विट्ठल रादड़िया अपने कांग्रेस प्रतिद्वंद्वी वीनू अमिपारा से 50,000 हजार मतों से आगे चल रहे हैं। पिछले वर्ष एक टोल नाके पर बंदूक लहराते हुए पकड़े गए इस पूर्व कांग्रेस सांसद ने भाजपा का दामन थाम लिया था। इसी तरह बनासकांठा सीट पर भाजपा प्रत्याशी हरिभाई चौधरी ने भी कांग्रसे उम्मीदवार कृष्णा गाधवी पर 55,000 वोटों की बढ़त बना रखी है। कृष्णा के पति मुकेश गाधवी की मृत्यू की वजह से यह सीट खाली हुई थी। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, June 5, 2013, 12:26

comments powered by Disqus