Last Updated: Thursday, October 18, 2012, 14:28
बनासकाठा (गुजरात) : चुनाव आयोग की अचल निगरानी दल (एसएसटी) ने गुरुवार को गुजरात में मेहसाणा जिले के टोल प्लाजा से निजी सुरक्षा एजेंसी के वाहन से 9.30 करोड़ रुपये जब्त किए। मेहसाणा के जिलाधिकारी राजकुमार बेनीवाल ने बताया कि जब्त की गई राशि को चेकमेट सिक्युरिटी एजेंसी के वाहन से ले जाया जा रहा था।
एजेंसी का अधिकारी उक्त राशि के समर्थन में उचित दस्तावेज नहीं सौंप सका। उन्होंने बताया कि इस राशि को अहमदाबाद के आईसीआईसीआई बैंक और इसकी अन्य शाखओं से निकाला गया था। सूत्रों ने बताया कि मंगलवार को चुनाव आयोग के दस्ते ने साबरकाठा जिले के खेदब्रह्मा से कृषि उत्पाद विपणन समिति (एपीएमसी) के निदेशक के पास से पांच लाख रुपये जब्त किये थे। इसके अलावा सोमवार को हिम्मतनगर-मेहसाणा मार्ग पर स्थित विजापुर तालुका से भी 70 लाख रुपये जब्त किये थे।
चुनाव आयोग 182 सदस्यीय विधानसभा के लिए राज्य 13 और 17 दिसंबर को होने वाले चुनाव के मद्देनजर कड़ी निगरानी रख रहा है। (एजेंसी)
First Published: Thursday, October 18, 2012, 14:28