Last Updated: Thursday, January 10, 2013, 19:59

गांधीनगर : गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज राज्य की सबसे ऊंची इमारत का उद्घाटन किया। ‘गुजरात इंटरनेशनल फाइनेंस टेक सिटी’ (गिफ्ट) में इमारत के उद्घाटन पर मोदी ने कहा, ‘इस परियोजना के जरिये हम दुनिया को दिखाना चाहते हैं कि कैसे हम एक ही जगह से एक ही समय पर बेहतर वित्तीय सेवाएं, तकनीकी सुरक्षा और अन्य सुविधायें प्रदान कर सकते हैं।’
नरेंद्र मोदी ने कहा कि इस बदलते दौर में गुजरात ने नई ऊंचाइयों को तय किया है। मोदी ने कहा कि यह परियोजना एक प्रेरणा होगी और आने वाले समय में विकास की प्रक्रिया में मदद करेगी। 129 मीटर ऊंची इस इमारत में 29 तल हैं और इसमें विभिन्न अंतरराष्ट्रीय वित्तीय कंपनियों, निवेश कंपनियों और अन्य कंपनियों के दफ्तर होंगे। (एजेंसी)
First Published: Thursday, January 10, 2013, 19:59