‘गुजरात के राज्यपाल को हटाएं राष्ट्रापति’

‘गुजरात के राज्यपाल को हटाएं राष्ट्रापति’


नई दिल्ली : भाजपा ने गुजरात की राज्यपाल कमला बेनीवाल पर राजस्थान में 600 करोड़ रुपये कीमत की भूमि पर कब्जा करने का आरोप लगाते हुए राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल से उन्हें उनके पद से हटाने की बुधवार को मांग की।
पार्टी अध्यक्ष नितिन गडकरी के अगुवाई में भाजपा के प्रतिनिधिमंडल ने राष्ट्रपति से मुलाकात करके उन्हें इस आरोप संबंध में दस्तावेज सौंपे। इनमें दावा किया गया है कि बेनीवाल पिछले 58 साल से कथित रूप से कब्जा की गई इस भूमि पर खेती बाड़ी करा रही हैं।

प्रतिनिधिमंडल ने राष्ट्रपति का ध्यान जयपुर के सहकारिता पंजीयक कार्यालय की ओर से 2 मई को जारी आदेश की ओर दिलाया। बाद में गडकरी ने संवाददाताओं से कहा कि सहकारिता पंजीयक कार्यालय ने कहा है कि 1000 करोड़ रुपये की कीमत की सरकारी भूमि पर कब्जा करने के लिए राजनीतिक प्रभाव का इस्तेमाल किया गया है। गुजरात की राज्यपाल ने इस भूमि के कुछ हिस्से पर अवैध कब्जा किया है और इसे वापस लिया जाना चाहिए।

भाजपा नेताओं ने राष्ट्रपति से आग्रह किया कि वे इस मामले में हस्तक्षेप करके बेनीवाल को उनके पद से हटाएं। गडकरी ने कहा कि बेनीवाल जब तक राज्यपाल हैं, उनके खिलाफ इस मामले में आपराधिक मामला दर्ज नहीं किया जा सकता है। भाजपा ने राष्ट्रपति से अपील की है कि वे बेनीवाल से गुजरात के राज्यपाल के पद से हटने को कहें। भाजपा ने कहा कि राजस्थान सरकार से भी यह स्पष्ट करने को कहा जाए कि इस मामले में कोई कार्रवाई क्यों नहीं की गई। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, May 30, 2012, 17:12

comments powered by Disqus