गुजरात चुनाव : गोलीबारी केस में भाजपा विधायक गिरफ्तार

गुजरात चुनाव : गोलीबारी केस में भाजपा विधायक गिरफ्तार

गोधरा : एक स्थानीय अदालत द्वारा अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दिये जाने के बाद सहेरा से भाजपा विधायक जेठ भर्वाड को हाल ही में हुए विधानसभा चुनावों के दौरान गोलीबारी के सिलसिले में आज गिरफ्तार कर लिया गया। इससे पहले जिला अदालत ने आज भर्वाड की अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी जो घटना के बाद से ही फरार चल थे। अदालत के फैसले के बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

जिला न्यायाधीश डीटी सोनी ने सभी पक्षों के दलीलों को सुनने के बाद आज विधायक भर्वाड की इस मामले में अग्रिम जमानत की याचिका को खारिज कर दिया। पंचमहल के पुलिस अधीक्षक सचिन बादशाह ने कहा, ‘अदालत के आदेश के बाद इस मामले के जांच अधिकारी ने भवार्ड को गिरफ्तार कर लिया और गिरफ्तार किये जाने के 24 घंटे के अंदर उन्हें अदालत के समक्ष पेश किया जाएगा जहां आगे की कार्यवाही होगी।’

उल्लेखनीय है कि 17 दिसंबर को दूसरे चरण के मतदान के दौरान सहेरा के तारसंग गांव में एक चुनाव केंद्र पर मतदान के दौरान अपने अंगरक्षक के बंदूक से आठ राउंड गोली चलाने के आरोप में भवार्ड और नौ अन्य के खिलाफ एक प्राथमिकी दर्ज की गई थी। (एजेंसी)

First Published: Friday, December 28, 2012, 20:44

comments powered by Disqus