गुजरात जीएसईबी एचएससी 2013 का रिजल्‍ट घोषित । Gujarat GSEB HSC Results 2013 declared

गुजरात जीएसईबी एचएससी 2013 का रिजल्‍ट घोषित

जी़ मीडिया ब्‍यूरो
गांधीनगर : गुजरात का एचएससी 2013 का रिजल्‍ट सोमवार (13 मई) को दस बजे सुबह घोषित कर‍ दिया गया। गुजरात सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन बोर्ड (जीएसईबी) एचएससी रिजल्‍ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट http://gseb.org पर उपलब्‍ध है।

अभ्‍यर्थियों को इस वेबसाइट पर एक निश्चित जगह पर अपना रोल नंबर डालना होगा और इसके बाद अपने रिजल्‍ट को देख पाएंगे।
गौर हो कि फरवरी/मार्च 2013 में जीएसईबी की 12वीं कक्षा की परीक्षा में 6.5 लाख से अधिक छात्र-छात्राएं बैठे थे। मौजूदा समय में 12वीं कक्षा के नतीजे काफी मायने रखते हैं, चूंकि इसमें प्राप्‍त नंबर के आधार पर बेहतर शिक्षण संस्‍थानों में प्रवेश में आसानी होती है। Zeenews.com/hindi सभी वि़द्यार्थियों को अच्‍छे रिजल्‍ट की शुभकामनाएं देता है।



First Published: Monday, May 13, 2013, 10:19

comments powered by Disqus