गुजरात दंगा: पूर्व मंत्री ने खोले अहम राज - Zee News हिंदी

गुजरात दंगा: पूर्व मंत्री ने खोले अहम राज

अहमदाबाद : गुजरात के पूर्व मंत्री आई के जडेजा ने आज नानावती आयोग के समक्ष स्वीकार किया कि उन्होंने 2002 के दंगों में उस रोज राज्य पुलिस महानिदेशक के कार्यालय में करीब तीन घंटे बिताए थे, जिस दिन सबसे भीषण दंगे हुए थे। लेकिन उन्होंने दावा किया कि उन्होंने वहां पुलिस के कामकाज में हस्तक्षेप नहीं किया।

 

न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) जी.टी. नानावती और अक्षय मेहता की सदस्यता वाला आयोग 2002 के गुजरात दंगों की जांच कर रहा है। जिरह के दौरान जडेजा ने स्वीकार किया कि वह 28 फरवरी को गांधीनगर में डीजीपी कार्यालय गए थे। उसी रोज सबसे भीषण दंगे हुए थे। तत्कालीन शहरी विकास मंत्री जडेजा ने कहा कि वह तत्कालीन गृह राज्यमंत्री गोरधर जदाफिया के निर्देश पर दोपहर 11 बजे से दो बजे तक डीजीपी कार्यालय में थे। जडेजा पर आरोप है कि वह डीजीपी कार्यालय गए और उन्होंने पुलिस कार्य में हस्तक्षेप किया।

 

उन्होंने आयोग से कहा कि जदाफिया ने उनसे डीजीपी कार्यालय जाने को कहा था ताकि पुलिस और राज्य सरकार के बीच संवादहीनता से बचा जा सके। जडेजा से यह पूछा गया कि क्या उन्होंने दंगा रोकने के लिए डीजीपी को कोई निर्देश दिया था। इस पर पूर्व मंत्री ने कहा, ‘नहीं।’ उन्होंने कहा, ‘मैं वहां गृह विभाग के कामकाज में हस्तक्षेप के लिए नहीं गया था। मैं सिर्फ यह सुनिश्चित करने गया था कि कोई संवादहीनता न हो।’ (एजेंसी)

First Published: Saturday, December 17, 2011, 20:03

comments powered by Disqus