गुजरात पहुंची इस्लाम विरोधी फिल्म की आग

गुजरात पहुंची इस्लाम विरोधी फिल्म की आग

अहमदाबाद : अमेरिका में बनाई गई कथित इस्लाम विरोधी फिल्म के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान आज 2000 लोगों से अधिक की भीड़ ने यहां पुलिस की दो गाड़ियों समेत दस वाहनों में आग लगा दी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पुराने शहर में यह प्रदर्शन हिंसक हो गया था। पथराव की घटना में 10 पुलिसकर्मी घायल हो गए और पुलिस की एक गाड़ी तथा एक बाइक को आग लगा दी गई।

प्रदर्शनकारियों को तितर बितर करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े और लाठीचार्ज किया। संयुक्त पुलिस आयुक्त अजय तोमर ने बताया कि भीड़ फिल्म के विरोध में सरदारबाग में दोपहर करीब दो बजे एकत्र हुई और जुमा मस्जिद पहुंची। सरदारबाग से कुछ किमी दूर स्थित जुमा मस्जिद में भीड़ ने मुफ्ती शब्बीर आलम सिद्दिकी से मुलाकात की जिन्होंने उन्हें रैली न निकालने की सलाह दी।

उन्होंने बताया कि रैली निकालने के इच्छुक लोग उत्तेजित हो गए और करंज महिला पुलिस थाने के समीप खास बाजार चौकी में उन्होंने आग लगा दी। पुलिस ने स्थिति पर नियंत्रण के लिए 90 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया तथा छह पुलिस थानों दरियापुर, कालूपुर, शाहपुर, करंज, गायकवाड़ हवेली और क्राइम ब्रांच से पुलिस बल भी बुलाना पड़ा। (एजेंसी)

First Published: Thursday, October 4, 2012, 00:24

comments powered by Disqus