Last Updated: Friday, August 2, 2013, 10:54
अहमदाबाद : अहमदाबाद शहर के पुलिस सीआईडी कार्यालय के पास घटी एक दिल दहला देने वाली घटना में पांच बेटियों के पिता ने अपनी दो पुत्रियों पर पेट्रोल छिड़ककर उन्हें जिंदा जला दिया।
मेघाणीनगर पुलिस थाने के निरीक्षण डीए देसाई ने कहा कि हमने गोविंद राठौड़ के खिलाफ अपनी दो पुत्रियों पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगाकर हत्या करने के लिए मामला दर्ज किया है। यह पता लगाने के लिए आगे की जांच जारी है इस कृत्य के पीछे उद्देश्य क्या था।
प्राथमिकी के अनुसार नरोदा क्षेत्र के डी कालोनी निवासी गोविंद राठौड़ अपनी दो पुत्रियों नेहा (07) और पूनम (06) को अपनी ऑटोरिक्शा में लेकर गया। उसने अपनी पत्नी इंदू से कहा कि वह उन्हें उनके विद्यालय छोड़ देगा। देसाई ने कहा कि वह उन्हें विद्यालय ले जानी की बजाय ऑटोरिक्शा मेघाणीनगर क्षेत्र स्थित पुलिस सीआईडी कार्यालय लेकर गया वाहन पर पेट्रोल छिड़का और उसे आग लगा दी जबकि उसकी पुत्रियां उसके भीतर थीं।
उन्होंने बताया कि दोनों लड़कियों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहां पर मौजूद लोगों ने भागने का प्रयास कर रहे गोविंद को धर दबोचा और उसे पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने कहा कि हमने गोविंद को गिरफ्तार कर लिया है और इस बात की जांच कर रहे हैं कि उसने अपनी ही पुत्रियों को क्यों मारा। (एजेंसी)
First Published: Friday, August 2, 2013, 10:54