गुजरात बंद: कांग्रेस के दर्जनों नेता, समर्थक हिरासत में । Gujarat bandh over Vanzara letter: Congress leaders detained

गुजरात बंद: कांग्रेस के दर्जनों नेता, समर्थक हिरासत में

गुजरात बंद: कांग्रेस के दर्जनों नेता, समर्थक हिरासत मेंअहमदाबाद : आईपीएस अधिकारी डीजी वंजारा के पत्र पर गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के इस्तीफे की मांग को लेकर कांग्रेस द्वारा आहूत किए गए शुक्रवार के बंद के दौरान पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं सहित 600 लोगों को हिरासत में ले लिया गया। पुलिस ने बताया कि किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए समूचे राज्य में कड़ी सुरक्षा की गई है।

बंद को सफल बनाने के लिए कांग्रेस कार्यकर्ता सड़कों पर उतर आए। बंद का राज्य में मिलाजुला असर है। पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने यहां बसों और ट्रेनों को रोकने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया।

अधिकारियों ने बताया कि राज्य के अधिकतर हिस्सों में स्कलू..कॉलेज रोजाना की तरह खुले हैं। अहमदाबाद के ओल्ड सिटी में वादज और कुछ पूर्वी हिस्से आज सुबह 80 प्रतिशत बंद रहे। अधिकारियों के अनुसार कानून व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने के लिए समूचे राज्य में 60 हजार से अधिक पुलिस और अन्य सुरक्षाकर्मी लगाए गए हैं।

पुलिस ने कहा कि अब तक हमें कहीं से भी किसी अप्रिय घटना की कोई खबर नहीं मिली है। उन्होंने बताया कि राज्य रिजर्व पुलिस बल की 24 और त्वरित कार्रवाई बल की छह बटालियनों को पुलिस की मदद के लिए सतर्क रहने को कहा गया है। अपराध शाखा के कर्मियों को भी हर शहर में संवेदनशील इलाकों में निगरानी रखने का निर्देश दिया गया है। (एजेंसी)

First Published: Friday, September 6, 2013, 10:54

comments powered by Disqus