गुजरात: भाजपा विधायक दल के नेता चुने गए मोदी

गुजरात: भाजपा विधायक दल के नेता चुने गए मोदी

गांधीनगर : नरेंद्र मोदी को आज सर्वसम्मति से भाजपा विधायक दल का नेता चुन लिया गया, जिससे कल उनके चौथी बार गुजरात के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेने का रास्ता साफ हो गया।

राज्यसभा में विपक्ष के नेता एवं केंद्रीय पर्यवेक्षक अरुण जेटली की मौजूदगी में हुई बैठक में भाजपा के सभी 115 विधायक मौजूद थे।

पूर्व मंत्रिमंडल में वित्त मंत्री रहे वाजू वाला ने मोदी के नाम का प्रस्ताव रखा और चार अन्य वरिष्ठ विधायकों ने इसका समर्थन किया। इस प्रस्ताव के सर्वसम्मति से पारित होने के बाद जेटली ने मोदी के चुने जाने की घोषणा की। सराज्यपाल कमला बेनीवाल कल मोदी को मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाएंगी। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, December 25, 2012, 23:50

comments powered by Disqus