Last Updated: Saturday, July 20, 2013, 12:26
कच्छ (गुजरात) : गुजरात में कच्छ जिले के अबदासा तहसील में नलिया गांव के एक मदरसा में कम से कम 21 बच्चे भोजन विषाक्ता से प्रभावित हुए हैं।
जिले के एक स्वास्थ्य अधिकारी ने आज यह जानकारी दी। छात्रों को कल सुबह चावल और सब्जी खाने में दिए गए थे। खाना एक दिन पहले ही रात में बनाया गया था ताकि रोजा होने के कारण बच्चों को तड़के ही नाश्ता दिया जा सके। खाना खाने के कुछ समय बाद ही बच्चों ने मिचली और उल्टी की शिकायत की।
बच्चों की नलिया के सरकारी अस्पताल में जांच करायी गयी। दो बच्चों को निगरानी में रखा गया है और अन्य बच्चों को छुट्टी दे दी गयी है। (एजेंसी)
First Published: Saturday, July 20, 2013, 12:26