गुजरात में 3 महिलाएं, एक युवती से गैंग रेप

गुजरात में 3 महिलाएं, एक युवती से गैंग रेप

अहमदाबाद : वीरमगाम क्षेत्र में निर्माणाधीन नर्मदा नहर के किनारे तीन आदिवासी महिलाओं और एक किशोरी के साथ सात अज्ञात लोगों ने कथित रूप से सामूहिक बलात्कार किया। पुलिस ने बताया कि कल रात हुयी इस घटना में पीड़ितों के पास से करीब 50,000 रुपये की नकदी और आभूषण भी लूट लिये गये।

पुलिस ने बताया कि सभी पीड़ित अलग अलग परिवारों के थी और दाहोद जिले के गरबारा जिले के निवासी थी। उन्होंने बताया कि घटना उस समय हुयी जब यह लोग हंसलपुर गांव से करीब एक किलोमीटर दूर निर्माणाधीन क्षेत्र में प्लास्टिक के बने अस्थायी तम्बू में सो रहे थे। रात्रि में करीब 11 और 12 बजे के बीच सात अज्ञात लोग वहां आये और सोते हुयी महिलाओं को जगाया।

पुलिस ने कहा, इसके बाद अज्ञात व्यक्तियों ने महिलाओं को पुरुषों से अलग कर दिया। उन्होंने पुरुषों और बच्चों को पकड़ लिया और उन्हें धमकी दी। इसके बाद उन्होंने तंबू से कुछ दूरी पर ले जाकर तीन महिलाओं और एक किशोरी के साथ बारी बारी से बलात्कार किया। इसके बाद उन लोगों ने उनके पास से 30,000 रुपये की नकदी और 20,000 रुपये मूल्य के चांदी के आभूषण भी लूट लिये। उप.पुलिस अधीक्षक गिरीश पंड्या ने कहा, हमने प्राथमिकी दर्ज कर ली है और सभी पहलुओं से मामले की जांच कर रहे हैं। (एजेंसी)

First Published: Saturday, October 20, 2012, 09:35

comments powered by Disqus