Last Updated: Wednesday, February 6, 2013, 22:57
साबरकांठा : गुजरात के साबरकांठा जिले में पंचायत चुनाव में पराजित एक उम्मीदवार को उसके ही पक्ष में मतदान करने का विश्वास दिलाने के लिए 20 लोगों के गर्म तेल में हाथ डुबाने की घटना में दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है।
अम्बलिया के एक पुलिस अधिकारी ने आज कहा, ‘‘बायद तालुका में डेरिया गांव के निवासी दिनेश परमार ने अपने समुदाय के सदस्यों से यह साबित करने के लिए गर्म तेल में हाथ डुबाने को कहा कि उन्होंने उसके पक्ष में ही मतदान किया था, जिसके बाद 20 व्यक्तियों के हाथ जल गए।’’ दिनेश परमार को अपने प्रतिद्वंद्वी उम्मीदवार मेलजी परमार के 542 मतों के मुकाबले 394 मत मिले थे।
जिला पंचायत, ग्राम पंचायत एवं नगरपालिका के लिए रविवार को चुनाव हुए थे और कल मतगणना हुई। गर्म तेल में हाथ डालने की यह घटना कल गांव में भाथीजी महाराज मंदिर में हुई। प्रवीण परमार की शिकायत पर दिनेश परमार एवं अमृत परमार को गिरफ्तार किया गया।
अम्बालिया के पुलिस सब इंस्पेक्टर जी आर राउल ने प्रेस ट्रस्ट से कहा, ‘‘सभी 20 व्यक्तियों ने पराजित उम्मीदवार को यह तसल्ली दिलाने के लिए तेल में हाथ डाला कि उन्होंने उसके पक्ष में मतदान किया और उनके हाथ जल गए।
साबरकांठा के पुलिस अधीक्षक चिराग कोराडिया ने कहा, ‘‘दरअसल यह एक अंधविश्वास है जिसे गांव में अपनी बिरादरी के पराजित उम्मीदवारों केा यह तसल्ली दिलाने के लिए किया गया कि उन्होंने उसके ही पक्ष में मतदान किया है। ऐसा विश्वास है कि झूठ बोलने वालों के ही हाथ जलते हैं। ’’ (एजेंसी)
First Published: Wednesday, February 6, 2013, 22:57