Last Updated: Sunday, September 2, 2012, 11:05
अहमदाबाद : विधानसभा चुनावों से पहले गुजरात में राज्य सरकार ने आज जिलाधीशों और जिला विकास अधिकारियों समेत 32 नौकरशाहों के तबादले कर दिए। जिन नौकरशाहों के तबादले हुए हैं वह अपने जिले में तीन साल की पोस्टिंग पूरी कर चुके हैं।
आणंद की जिलाधिकारी अवंतिका एस. औलाख को भरूच और भरूच के जिलाधिकारी को वाल्साद का जिलाधिकारी बनाया गया है।
जामनगर के जिलाधिकारी संदीप कुमार का तबादला आणंद किया गया है। 32 तबादलों में आठ अधिकारियों की पदोन्नति भी हुई है। (एजेंसी)
First Published: Sunday, September 2, 2012, 11:05