गुजरात में नाबालिग लड़की से बलात्कार

गुजरात में नाबालिग लड़की से बलात्कार

अहमदाबाद : गुजरात के पाटन जिले में 16 साल की एक लड़की का ऑटोरिक्शा ड्राइवर ने कथित रूप से बलात्कार किया।

सिधपुर के पुलिस उपाधीक्षक एन सी पटेल ने मंगलवार को बताया कि कुछ दिन पहले इस लड़की को भावनगर में एक पारिवारिक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए अपने माता-पिता के साथ जाना था। लेकिन वह रविवार को अपने माता-पिता को बगैर बताए 10 बजे अपना सामान बांधकर घर से चल पड़ी।

पटेल के अनुसार उसने पाटन रेलवे स्टेशन जाने के लिए एक ऑटोरिक्शा किया लेकिन ड्राइवर ने बताया कि उसे गाड़ी में ईंधन भरना पड़ेगा और वह ऑटोरिक्शा उन्झा पेट्रोल पंप ले गया।

पटेल के मुताबिक ड्राइवर के पास ईंधन का भुगतान करने के लिए पर्याप्त पैसे नहीं थे और लड़की ने इसके लिए दो सौ रूपए दिए। ड्राइवर ने ऑटोरिक्शा फिर पाटन की ओर मोड़ा। उसने एक फार्म हाउस पर लड़की का बलात्कार किया और उसे रेलवे स्टेशन छोड़ने के बजाय पाटन एस टी बस स्टैंड में छोड़ दिया।

लड़की ने वहां कपड़े बदले। जब कुछ लोगों ने उसके शरीर से खून बहते देखा तो उन्होंने एम्बुलेंस बुलाई और लड़की को पाटन सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

हालांकि लड़की ने आरोपी के तौर पर जो तीन नाम बताए, उनमें से कोई भी जांच के दौरान इलाके में नहीं मिला। उसने वाहन के तीन पंजीकरण नंबर भी बताए, लेकिन क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय में भी उसकी पुष्टि नहीं हो पायी। आरोपी की अबतक पहचान नहीं हो पायी है। पुलिस के अनुसार पीड़िता जांच में सहयोग नहीं कर रही। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, January 15, 2013, 18:43

comments powered by Disqus