Last Updated: Monday, July 29, 2013, 18:25
अहमदाबाद : गुजरात के सूचना विभाग ने एक बलात्कार पीड़िता की तस्वीर जारी कर उसकी पहचान उजागर कर दी, जिससे राज्य सरकार को खासी शर्मिंदगी झेलनी पड़ी।
जामनगर में पिछले सप्ताह इस सात वर्षीय बच्ची का बलात्कार हुआ था।
सूचना विभाग से हुई इस भारी चूक के बाद राज्य सरकार ने जामनगर में संबंधित अधिकारियों से जवाब तलब किया है।
गौरतलब है कि इस नाबालिग बच्ची के एक रिश्तेदार रामकण चौहान (25) बीते शुक्रवार को उसे बहला फुसला कर अपने ऑटो रिक्शा में ले गया और वहां कथित रूप से उसके साथ बलात्कार किया। पीड़ित के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
राज्य की शिक्षा, महिला एवं बाल कल्याण मंत्री वासु त्रिवेदी ने रविवार को जामनगर के सरकारी अस्पताल का दौरा किया था, जहां इस पीड़ित बच्ची का उपचार चल रहा है।
जामनगर के सूचना विभाग ने मंत्री के अस्पताल दौरे की जानकारी देते हुए एक प्रेस विज्ञप्ति और तस्वीरें जारी की थी।
विभाग की ओर से जारी पांच में से चार तस्वीरों में पीड़िता को अस्पताल के बिस्तर पर लेटी हुई और इस दौरान मंत्री को उसके परिवार के सदस्यों से बातचीत करते हुए दिखाया गया है। (एजेंसी)
First Published: Monday, July 29, 2013, 18:25