Last Updated: Sunday, February 24, 2013, 19:52

अहमदाबाद : गुजरात के भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बड़े नेताओं, मंत्रियों और विधायकों को अपने मोबाइल फोन में मोदी एप्प अप्लीकेशन रखना अनिवार्य हो गया है। मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने पार्टी के सभी नेताओं को अपने मोबाइल फोन में यह सुविधा रखने का निर्देश दिया है ताकि नेता उनकी ताजा गतिविधियों से अवगत रहें।
छरोड़ी में आयोजित तीन दिवसीय वर्कशाप में शिरकत करने वाले भाजपा विधायक उस समय सन्न रह गए जब प्रदेश भाजपा की आईटी टीम ने उनसे मोदी एप्प के बारे में पूछा। आईटी टीम ने विधायकों से पूछा कि उन्होंने अपने मोबाइल फोन में मोदी एप्प अप्लीकेशन डाउनलोड किया है अथवा नहीं।
इस मौके पर आईटी टीम ने मोदी एप्प न रखने वाले करीब 50 विधायकों के मोबाइल फोन में यह सुविधा डाउनलोड की। साथ ही टीम ने विधायकों को इस सुविधा के इस्तेमाल की जानकारी भी दी ताकि वे मोदी की ताजा गतिविधियों के बारे में जागरूक रहें।
एक सूत्र ने बताया, ‘प्रदेश भाजपा के सभी 113 विधायक वर्कशाप में शरीक होने के लिए शहर में हैं। इस मौके पर पार्टी ने खासकर एक सूचना प्रौद्योगिकी डेस्क की व्यवस्था की है। सभी विधायकों को एक आवेदन भरना है। इस आवेदन में उन्हें अपने ई-मेल अकाउंट नंबर के साथ-साथ ट्विटर और फेसबुक के विवरण देने हैं।’
नियति राणा/डीएनए
First Published: Sunday, February 24, 2013, 11:17