Last Updated: Thursday, October 20, 2011, 18:29
अहमदाबाद : गुजरात में गुरुवार रात रिक्टर स्केल पर 5.3 की तीव्रता का भूकंप आया। हालांकि भूकंप से किसी प्रकार के जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है। मौसम विभाग ने बताया कि रात लगभग 10 बजकर 48 मिनट पर आए इस भूकंप का केंद्र जूनागढ़ जिले के वनस्थली कस्बे के पास सासनगिर से दक्षिण पूर्व में 20 किमी दूर था।
अधिकारियों ने बताया कि जूनागढ़ में लगभग 25 सेकंड तक भूकंप के झटके महसूस किए गए। इस दौरान लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। अहमदाबाद समेत प्रदेश के दूसरे हिस्सों में भी भूकंप महसूस किया गया। प्रदेश में 26 जनवरी 2001 को आए 7.6 तीव्रता के भूकंप में लगभग 20,000 लोगों की मौत हो गई थी।
(एजेंसी)
First Published: Friday, October 21, 2011, 10:28