Last Updated: Thursday, June 14, 2012, 10:37

अहमदाबाद: जिले में साणंद-विरामगाम राजमार्ग पर आज एक ट्रक के पलट जाने से आठ बच्चों सहित 24 लोगों की मौत हो गई और 15 अन्य घायल हो गए ।
पुलिस ने बताया कि हादसा आज सुबह चारोदी गांव के नजदीक हुआ जब नमक से भरा वाहन सड़क से फिसलकर पलट गया । रात में हुई बारिश की वजह से सड़क पर फिसलन हो रही थी ।
पीड़ितों में अधिकतर मजदूर थे जो ट्रक में सवार थे । 15 घायलों में से छह को शहर के वीएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि अन्य साणंद अस्पताल में भर्ती कराए गए हैं । (एजेंसी)
First Published: Thursday, June 14, 2012, 10:37