गुजरात में सभी सीटें जीतने का लक्ष्य तय करे भाजपा : स्वामी

गुजरात में सभी सीटें जीतने का लक्ष्य तय करे भाजपा : स्वामी

अहमदाबाद : गुजरात विधानसभा चुनाव में नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा को पूर्ण समर्थन देने की घोषणा करते हुए जनता पार्टी के अध्यक्ष सुब्रमण्यम स्वामी ने आज कहा कि भाजपा को 182 में से कम से कम 140 सीटें जीतनी चाहिए लेकिन उसका लक्ष्य सभी सीटें जीतकर कांग्रेस को सबक सिखाने का होना चाहिए।

स्वामी ने कहा, ‘भाजपा को सभी 182 विधानसभा सीटों पर जीत दर्ज करने का प्रयास करना चाहिए और केंद्र की कांग्रेस सरकार को सबक सिखाना चाहिए।’ भाजपा अध्यक्ष नितिन गडकरी के वित्तीय लेनदेन से जुड़े विवाद के बारे में पूछे जाने पर स्वामी ने कहा कि इस मामले की निष्पक्ष जांच की जानी चाहिए। अरविंद केजरीवाल के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि राजनीति में प्रवेश करना आसान नहीं होता है और केजरीवाल को काफी कम जनसमर्थन है।

केंद्रीय मंत्रिमंडल में फेरबदल और नए चेहरों को शामिल किए जाने की संभावना के बारे में पूछे जाने पर स्वामी ने कहा कि चेहरे बदलने से भ्रष्टाचार का दाग नहीं मिट सकता है। रावण के भी 10 चेहरे थे लेकिन उसका भयावह अंत हुआ। (एजेंसी)

First Published: Saturday, October 27, 2012, 18:39

comments powered by Disqus