Last Updated: Thursday, February 14, 2013, 08:39

गांधीनगर : सर्दियों की शुरूआत के बाद से गुजरात में स्वाइन फ्लू के कारण 23 लोगों की मौत हो गयी है और 82 मरीजों का उपचार किया जा रहा है।
स्वास्थ्य मंत्री और गुजरात सरकार के प्रवक्ता नितिन पटेल ने यहां पर संवाददाताओं को बताया कि इस मौसम में स्वाइन फ्लू के हालिया प्रकोप के कारण 23 लोगों की मौत हुयी है और विभिन्न अस्पतालों में 82 लोगों का उपचार किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि इस रोग से पीड़ित लोगों की संख्या लंबे समय तक जारी सर्दी के कारण बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि स्वाइन फ्लू परीक्षण करने वाले किट का मूल्य 5,000 रूपया है। यह सरकारी केन्द्रों और निजी अस्पतालों में मुफ्त दिया जा रहा है। (एजेंसी)
First Published: Thursday, February 14, 2013, 08:39