गुजरात: सड़क दुर्घटना में 14 लोगों की मौत

गुजरात: सड़क दुर्घटना में 14 लोगों की मौत

आनंद (गुजरात) : गुजरात के खेड़ा जिले में एक गांव के पास शुक्रवार को एक ऑटो रिक्शा में सवार सभी 14 यात्रियों की मौत हो गई जब उनका वाहन राज्य परिवहन निगम की बस से टकरा गया।

खेड़ा के पुलिस उपाधीक्षक मकरंद चौहान ने बताया कि अंधज गांव के समीप नादियाड माहेमदाबाद राजमार्ग पर एक ऑटो रिक्शा विपरीत दिशा से आ रही बस से टकरा गया। दस यात्रियों और ऑटो रिक्शा के चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि तीन लोगों को गंभीर स्थिति में अस्पताल में भर्ती कराया गया। बाद में तीनों की मौत हो गई। गुजरात राज्य सड़क परिवहन निगम की बस पावागढ़ से अहमदाबाद जा रही थी।

पुलिस ने बताया कि मृतकों में ज्यादातर लोग खेड़ा के देवकी वनसोल गांव के थे। उनकी पहचान अरविन्द परमार (25(, दिनेश परमार (54), रावजी परमार (35), मनु परमार (35), मंगल परमार (25), रायजी झाला (26), सरोज वाघेला (35), उनका भाई ठाकोर वाघेला (25), अलकेश बरोट (30), उनका पुत्र यश बरोट (10), सुनील राठौड़ (20), महेश सोलंकी (23), भूपेंद्र परमार (25) और प्रताप परमार (20) के रूप में हुई है। (एजेंसी)

First Published: Friday, August 16, 2013, 19:50

comments powered by Disqus