गुड़गांव BMW: सूरज को बेल मिली - Zee News हिंदी

गुड़गांव BMW: सूरज को बेल मिली



गुड़गांव: गत पांच मई को इफ्को चौक पर हुई सड़क दुर्घटना मामले में बीएमडब्ल्यू के मालिक के बेटे सूरज सिंह शेरावत ने आज अदालत में आत्मसमर्पण कर दिया और अदालत ने उसे जमानत पर रिहा कर दिया।

 

सूरज के अदालत में आत्मसमर्पण करने के कुछ घंटों बाद ही अदालत ने उसकी जमानत अर्जी मंजूर कर ली और उसे 50 हजार रूपये के मुचलके पर रिहा कर दिया।
मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने कल राजेश उर्फ राजू की जमानत याचिका खारिज कर दी थी जिसने दावा किया था कि दुर्घटना के समय वह गाड़ी चला रहा था।

 

गत पांच मई को इफ्को चौक पर तेज रफ्तार बीएमडब्ल्यू ने एक टाटा इंडिको कार को तेजी से टक्कर मार दी थी जिससे दो लोगों की मौत हो गयी थी जबकि तीन अन्य घायल हो गये थे। मरने वालों में संजय सेठी और एक गर्भवती महिला क्षमा चोपड़ा सेठी थीं। महिला नियमित चेकअप के बाद अपने पति और माता पिता के साथ वापस लौट रही थीं कि यह हादसा हो गया। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, May 15, 2012, 16:06

comments powered by Disqus