Last Updated: Wednesday, March 6, 2013, 09:21
गुड़गांव : दिल्ली से सटे हरियाणा के गुड़गांव में देह व्यापार में संलिप्त होने के आरोप में चार महिलाओं और पांच पुरुषों को गिरफ्तार किया गया। पुरुषों में एक बहुराष्ट्रीय कंपनी के तीन अधिकारी भी शामिल हैं। पुलिस ने मंगलवार को बताया कि इंस्पेक्टर सज्जन सिंह और सब-इंस्पेक्टर रानी देवी के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम ने सोमवार की रात सेक्टर 39 के एक लॉज में छापेमारी की थी। छापेमारी में नौ लोगों को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस ने बताया कि सभी अभियुक्तों की उम्र 22 से 28 वर्ष के बीच है। इन्हें न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। न्यायालय ने उन्हें 14 दिनों के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। पुलिस ने बताया कि अभियुक्तों में शामिल लॉज मैनेजर गिरीश उत्तराखंड और लॉज ऑपरेटर हवा सिंह राजस्थान का रहने वाला है।
सब-इंस्पेक्टर रानी देवी ने बताया कि अभियुक्तों को लॉज में छापेमारी के बाद गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने बताया कि चार गिरफ्तार महिलाएं दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में रहती थीं। पुलिस ने कहा कि तीनों कंपनी अधिकारी के नाम ललित, सिद्धार्थ और विजय हैं।
पुलिस ने बताया कि ललित उत्तर प्रदेश, सिद्धार्थ झारखंड और विजय बिहार का रहने वाला है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, March 6, 2013, 09:21